FlipKart की सेल (Flipkart Big Savings Days sale) एक बार फिर वापस आ गई है. 15 से 20 जनवरी और प्लस मेंबर्स को एक दिन पहले, यानी 14 जनवरी से एक्सेस मिलेगा. तारीख तो यही होना थी क्योंकि अमेजन की सेल भी इसी समय है. ये सब हमने जल्दी-जल्दी इसलिए बताया क्योंकि इसमें कुछ खास नहीं है. असल मुद्दा तो ये है कि क्या वाकई में आपको कुछ मिलेगा भी या फिर पिछले साल की तरह हाथ आया और मुंह नहीं लगा वाली कहावत फिर से सही हो जाएगी.
Advertisement