कहते हैं कि कोई झूठ अगर 100 बार बोला जाए तो सच लगने लगता है. ऐसा होता है या नहीं, वो बहस का विषय है. लेकिन, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart शायद इस तरीके पर पूरा यकीन करती है कि गलती करो और माफी मांगे जाओ. ऐसा अगर एक बार हो या साल-छह महीने में, तो शायद अजीब नहीं लगे. लेकिन अगर लगातार बेकार प्रोडक्ट डिलेवर हों, नकली प्रोडक्टस भेजे जाएं तो इसको क्या कहेंगे. इसका फैसला आप कीजिए, हम बस आपको पूरा मामला बताते हैं.
Advertisement