The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फोन, कपड़े, गैजेट्स... इस जगह मिलता है ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट!

केवल थोड़ी सी मेहनत और खजाना आपके हाथ में!

post-main-image
सांकेतिक फोटो.

ऑनलाइन शॉपिंग (Shopping) करते समय हम सभी चाहते हैं कि तगड़ा डिस्काउंट मिल जाए. बढ़िया सेल कहां चल रही है, उसका ठौर-ठिकाना मिल जाए और अगर कोई कूपन दे रहा हो तो उसका पता भी मिल जाए. वैसे तो दुनिया भर के तमाम ब्रांड और ई-कॉमर्स वेबसाइट इसके बारे में बताने से नहीं चूकते. फिर भी ब्रांडस की भीड़ इतनी ज्यादा है कि दिमाग का दही हो जाता है. अब ऐसे में आपके दही में हम थोड़ा सा शहद मिला दें तो? मतलब आपको एक ऐसे अड्डे की जानकारी दे दें, जहां हर ब्रांड पर मोटे डिस्काउंट का जुगाड़ हो तो? कोई मजाक नहीं, चलिए बताते हैं.

फेसबुक तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे. मतलब कोई जोर जबरदस्ती नहीं है, लेकिन आमतौर पर ऐसा होता ही है. लेकिन अक्सर करते क्या हैं? वही उंगली को सर्र-सर्र. बोले तो स्क्रॉलिंग. ये पोस्ट देखी, वो रील निपटाई. मन हुआ तो कुछ कमेंट्स पढ़े और काम खत्म. इसी फेसबुक में अगर थोड़ा अंदर झाकेंगे, तो आपको मिलेगा बंपर ऑफर्स का पता.

आप पूछेंगे कि मेन पेज पर तो ऐसा कुछ नहीं नजर आता. सही बात है. लेकिन कहते हैं ना कि बिना मरे स्वर्ग नहीं मिलता, वैसे ही अच्छे कूपन मेन पेज पर नहीं मिलते. तुकबंदी की नाकाम कोशिश के बाद, अब सीधे चलते हैं फेसबुक के सीक्रेट पेज पर.

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपने ब्राउजर में https://www.facebook.com/ads/library पर आ जाइए.

# यहां आपको दिखेगा Search Ads का बॉक्स. 

#इसके अंदर देश सेलेक्ट कीजिए इंडिया. 

#Ad category में All Ads पर क्लिक कर दीजिए. 

फेसबुक

#अब अगले बॉक्स में अपने पसंद के नाम का ब्रांड या कीवर्ड एंटर कीजिए. 

#कोई बंदिश नहीं है, मतलब स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े से लेकर किराना तक. कोई भी ब्रांड या सर्विस. 

#अब जैसे हमने समझने के लिए लिखा Apple. कहने का मतलब कोई ब्रांड प्रमोशन नहीं है. 

ब्रांड

#जैसे ही स्क्रीन पर कई सारे पेज ओपन होंगे, आपको कीबोर्ड पर कंट्रोल+F (ctrl+F) दबा देना है.

#स्क्रीन पर ऊपर की तरफ एक बॉक्स ओपन होगा, जिस पर आपको कोड, डिस्काउंट, सेल जैसा कुछ भी टाइप करना है.

#आगे मैजिक स्क्रीन पर नजर आएगा. 

कूपन या कोड या डिस्काउंट

#खाने वाले ऐप्पल से लेकर फोन वाला ऐप्पल पर कहां ऑफर है, कहां कूपन मिल रहा और कौन डिस्काउंट बांट रहा.

अब चाहे तो कोड कॉपी करो या फिर सीधे वेबसाइट पर ही पहुंच जाओ. 

वीडियो: 40 करोड़ की इस कंपनी को फेसबुक ने बंद किया था, जानिए अब शार्क टैंक में कितनी फंडिंग मिली है?