The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ई-चालान कटा और पता नहीं चला? इस तरीके से पता चलेगा और पेमेंट भी तुरंत होगा

सिर्फ कुछ मिनटों में पता चलेगा कि आपका ई-चालान कटा है या नहीं.

post-main-image
ई-चालान देखना बहुत आसान है. (image-india today)

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान शुरू होने के बाद कई बार जाने-अनजाने में नियम टूटने पर तुरंत ई-चालान कट जाता है. किस्मत वाले हुए तो शायद इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ भी सकता है और नहीं भी. अब इसके लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड भी तो होना चाहिए. लेकिन कई बार हमें  इसका पता भी नहीं चलता है. अच्छी बात ये है कि आप खुद ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं क्योंकि सब ऑनलाइन है. आपको ऑनलाइन चालान का स्टेटस चेक करना है और कटे हुए ई-चालान को ऑनलाइन भरना है. सब कुछ होगा हमारी बताई आसान टिप्स से.

सरकार ने भारत में नया मोटर व्हीकल एक्ट भी लागू किया है. इसके चलते ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules in India) को तोड़ने पर भारी जुर्माना (Traffic fine) लगाया जा सकता है. सरकार ने सड़क पर कैमरे और अन्य सेंसर भी लगाए हैं, जिससे अधिकारियों के लिए नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना लगाना आसान हो गया है. इसलिए जरूरी है कि आप भी समय-समय पर इसको चेक करते रहें. 

# सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट कीजिए 
# चेक चालान स्टेटस पर क्लिक कीजिए 
# चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (डीएल) चुनने का विकल्प मिलेगा 
# डिटेल्स एंटर करने के बाद चालान का पता चल जाएगा

ई-चालान

स्क्रीन पर नजर आएगा कि क्या आपके वाहन पर ट्रैफिक चालान है और उसका स्टेट्स क्या है.

ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन भुगतान

# एक बार जब आप चालान डिटेल्स नजर आने पर आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करने के ऑप्शन भी नजर आएगा 

# चालान डिटेल्स इन्टर करके  'Pay Now' बटन पर क्लिक करें.
# आपके नंबर पर भेजे गए ओटीपी से अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिए
# ऐसा करने के बाद आपको स्टेट के ई-चालान पेमेंट वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा, जहां आप पर फाइन लगाया गया है. 
# अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल करके भुगतान कीजिए.

आखिरी बात. हमेशा नियमों का पालन कीजिए. हेलमेट पहनिए और सीट बेल्ट लगाना मत भूलिए. 

वीडियो: क्या है ई-चालान, और पुलिस को कैसे मिलती है आपकी डिटेल्स?