The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बिना इंटरनेट के करिए पेमेंट, UPI का ये वर्जन काम आसान करेगा

पिन डालने का भी झंझट नहीं है.

post-main-image
UPI Lite का सेट अप करना आसान है. (तस्वीर: भीम)

'गेम चेंजर' मतलब खेल बदलने वाला. इस शब्द का मतलब इससे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. इसलिए बात करते हैं कि आखिर अब ये शब्द किसके लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है. UPI के हल्के वर्जन 'UPI Lite' के लिए आजकल इस शब्द का खूब इस्तेमाल हो रहा है. टेक एक्सपर्ट्स से लेकर बिजनेस के जानकार डिजिटल पेमेंट में इसको नया खिलाड़ी बता रहे हैं. वैसे तो 'UPI Lite' को लॉन्च हुए कई महीने हो गए हैं, लेकिन सही से प्रचलन में ये अब आया है. चलिए, तो जरा समझते हैं कि ये वाकई में कितना लाइट है.

क्या है 'UPI Lite'?

आसान भाषा में कहें तो इसमें आप अपने बहुत आसानी से 200 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. मतलब छुट्टे पैसे वाली खरीदी के बढ़िया जुगाड़. पिन-विन डालने की भी जरूरत नहीं. इतना ही नहीं अगर इंटरनेट नहीं मिल रहा है, तो भी दिक्कत नहीं.  'UPI Lite' की रोज की लिमिट है 2000 रुपये. ये तो हुआ लेनदेन का खेल. लेकिन एक फायदा और है. आपकी पासबुक साफ-सुथरी दिखेगी. कहने का मतलब पासबुक पर सिर्फ वो ट्रांजैक्शन दिखेगा, जो आपने अपने डेबिट कार्ड से 'UPI Lite' वॉलेट को रिचार्ज करने के लिए किया होगा. अब समझते हैं कि ये सेटअप कैसे होगा. 

BHIM या Paytm ऐप पर सेटअप

पहले-पहल ये फीचर सिर्फ BHIM ऐप पर उपलब्ध था, लेकिन अब इसको Paytm पर भी सेट कर सकते हैं. प्रोसेस बहुत ही आसान है.

# iPhone या एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Paytm ऐप ओपन कीजिए

# होम स्क्रीन पर ही  'UPI Lite' का ऑप्शन नजर आएगा

# इसपर टैप कीजिए

# अगर आपका बैंक इस फीचर को सपोर्ट करता है तो ठीक, नहीं तो लिस्ट में जाकर देख सकते हैं

# फिलहाल देश के 8 बड़े बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC इसको सपोर्ट कर रहे हैं

# पेमेंट ऐड कीजिए

# MPIN डालिए और काम खत्म

# आपका  'UPI Lite' वॉलेट तैयार है 

वीडियो: खर्चा-पानी: eRUPI क्या है और कैसे काम करेगा, जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू कर रहा है