The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पासवर्ड भूल गए और स्मार्टफोन हो गया लॉक? इस ट्रिक से खुल जाएगा!

सर्विस सेंटर जाकर पैसे देने से पहले ये ट्रिक अपना लीजिए.

post-main-image
स्मार्टफोन अनलॉक होगा मिनटों में (image-pexels)

स्मार्टफोन (smartphone) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला फीचर क्या है? पासवर्ड ऑफकोर्स. ये भी कोई पूछने वाली बात है! स्मार्टफोन हाथ में आते ही सबसे पहले यही सेट किया जाता है. बात मॉडर्न जमाने के फेस अनलॉक से लेकर पुराने चार डिजिट वाले की क्यों ना हो, बिन पासवर्ड काम नहीं चलेगा. लेकिन क्या हो जो डिवाइस लॉक हो जाए और आप पासवर्ड भूल जाएं. सारे जतन करके भी जब डिवाइस ओपन नहीं हो, तो तो क्या करेंगे आप. थक-हारकर सर्विस सेंटर का रुख करेंगे. रुक जाइए. शायद हम आपकी मदद कर सकें

आपका स्मार्टफोन कई बार आपकी गलती से भी लॉक हो सकता है. जैसे बार-बार गलत पासवर्ड डालने से या फिर पैटर्न लॉक को सही से इस्तेमाल नहीं करने पर. कई बार बच्चों के हाथ में हैंडसेट होने से भी ऐसा हो जाता है. अगर आपको याद हो, तो साल 2018 में चीन के शंघाई प्रांत में एक बच्चे ने अपनी मम्मी का आईफोन पूरे 48 साल के लिए लॉक कर दिया था. खैर, गलतियों का क्या अफसोस मनाना. चलिए देखते हैं उपाय क्या है.

गूगल डिवाइस मैनेजर

# अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करके Google डिवाइस मैनेजर पर जाइए
# सेटिंग्स में डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा जहां आपका डिवाइस भी नजर आएगा 

गूगल डिवाइस मैनेजर


# जिस हैंडसेट का पासवर्ड ओपन करना है उसको सिलेक्ट कीजिए 
# लॉक ऑप्शन चुनकर नया पासवर्ड इंटर करें
# फिर से एक बार लॉक पर क्लिक करके और अपने फोन को नए पासवर्ड से अनलॉक करें

स्मार्टफोन से कैसे खुलेगा लॉक

# सबसे पहले हैंडसेट को स्विच ऑफ कर दें और कम-से कम एक मिनट के लिए उसको अकेला छोड़ दें 
# अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस करें 
# थोड़ी सी देर में स्क्रीन पर रिकवरी मोड का ऑप्शन फ्लैश होगा. 
# इसको सेलेक्ट करके फैक्ट्री रीसेट का विकल्प चुनिए
#  फैक्ट्री रीसेट चुनने के बाद डेटा साफ करने के लिए Wipe Cache ऑप्शन पर टैप कीजिए 
# प्रोसेस के पूरा होने का इंतजार कीजिए. फोन एकदम वैसा हो जाएगा जैसे सीधे नहाकर बोले तो दुकान से आया हो. 
# फिर से कॉन्फ़िगर कर लीजिए 

अब आपको लगेगा कि भाई ये क्या बात हुई, तो दरअसल यहां मरता क्या ना करता वाली सिचुएशन है. डेटा तो जाएगा लेकिन फोन अनलॉक हो जाएगा.

वीडियो: गूगल क्रोम पर ये पांच एक्सटेंशन जेब खाली कर देंगे