The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इंस्टा पर आपको कौन सी रील दिखेगी, खुद CEO ने आकर बताया

इंस्टा के बॉस ने लंबा वीडियो पोस्ट करके बहुत कुछ बता दिया

post-main-image
इंस्टा पर क्या आप क्या देखेंगे

इंस्टाग्राम पर सिर्फ वही क्यों दिखता है जो आपको पसंद है. बोले तो अगर आपको कुत्ते पसंद हैं तो रील और फ़ीड में ज्यादातर वही नजर आते हैं. जो आपको फिल्म का शौक है तो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड आपकी स्क्रीन पर फड़फड़ाता है. टेक की भाषा में एल्गोरिदम कहते हैं और अब इस एल्गोरिदम की रिदम तोड़ी है खुद कंपनी ने. दरअसल इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने एक इंस्टा ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर भी उन्होंने एक लंबा वीडियो शेयर किया है. चलिए समझते हैं आखिर इंस्टा करता क्या है. 

क्या है इंस्टा एल्गोरिदम?

बिना लाग-लपेट के बता देते हैं. एडम मोसेरी ने बताया कि इंस्टाग्राम एक नहीं बल्कि कई तरह के एल्गोरिदम्स का इस्तेमाल करता है. हमारे ऑनलाइन बिहेवियर मतलब क्या देखते-क्या पसंद करते हैं, उसको रीड करके तय करता है कि हमें क्या दिखाया जाए. इसी वजह से हर इंस्टाग्राम अकाउंट का फ़ीड अलग दिखाई देता है. इंस्टाग्राम मुख्यतः तीन चीजों का इस्तेमाल करता है आपका जिससे आपका एल्गोरिदम तय होता है.

# आप कौन सी स्टोरी को ओपन कर रहे हैं. मसलन दोस्तों की या फिर जिनको आप फॉलो करते हैं. 

# किस तरह की स्टोरी पर आप रिप्लाई कर रहे हैं जैसे टेक या फूड या फिर राजनीति या हिस्ट्री. 

# आप किन स्टोरीज़ पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

इन सभी चीजों को समझने के लिए इंस्टाग्राम 'सिग्नल्स' का इस्तेमाल करता है. सिग्नल शब्द से इसे मोबाईल सिग्नल समझकर कन्फ्यूज़ मत होइए. सिग्नल्स का मतलब वो इनफॉर्मेशन या जानकारी है जो इंस्टाग्राम के पास आपके बारे में होती है. ये भी इंस्टाग्राम आपकी ऐक्टिविटी से ही लेता है. इसके लिए इंस्टाग्राम 3 चीजों पर नजर रखता है. 

# आपके इंटरैक्शन(interaction) की हिस्ट्री. बोले तो आपने किस पोस्ट के लिए लाइक का बटन दबाया या फिर उस पर कमेन्ट किया. 

# आप किन अकाउंट्स से ज्यादा क्लोज़ हैं.  मतलब आप बस इंतजार करते हैं कि कब रील पोस्ट हो और आप उसको देखें और दिल का आइकन बना दें. 

# किन अकाउंट्स से आप मैसेजिंग ज्यादा करते हैं. 

इन चीजों से आपका इन्ट्रेस्ट किस चीज में है, इंस्टाग्राम को ये तय करने में आसानी होती है. 

न्यूज फ़ीड कैसे व्यू होती है?

हमारे इंस्टा अकाउंट पर सबसे पहले जो चीज सामने दिखाई देती है उसे कहते है फीड्स. इसे तय करने के लिए इंस्टाग्राम तीन की तिकड़म लगाता है. 

# वो अकाउंट्स जिन्हें हम फॉलो करते हैं. ये तो सबसे आसान काम हुआ.  

 # वो अकाउंट्स जिनमें हमें शायद दिलचस्पी हो. कहने का मतलब आप उनको फॉलो तो नहीं करते लेकिन जब देखो तब उनकी रील देखते हैं.  

# वो इंस्टाग्राम अकाउंट्स जिनपर आप कमेंट, लाइक, शेयर या प्रोफाइल विजिट करते हैं. मतलब इंटरैक्शन के जितने तरीके हैं, उनका इस्तेमाल करते हैं. 

मनपसंद रील्स कैसे टपक जाती है?

आपकी फ़ीड पर वो रील तो नजर आती ही है जिसे आप फॉलो करते हैं लेकिन उससे ज्यादा वो रील दिखती हैं जो रैंडम तरीके से आती हैं. रील का रिकॉर्ड भी तीन पॉइंट पर बजता है. 

# हम किस रील्स पर रुक कर समय दे रहे हैं यानी रील को पूरा देखा और दोबारा भी देखा.  

# कौन सी रील्स को आपने शेयर किया. 

# किस रील के ऑडियो पेज को आपने ओपन किया.  

# जो आपने रील सेव कर ली तो इंस्टा समझ जाता है कि आपको इसके मुरीद हो गए हो. तभी आजकल इंस्टा क्रिएटर कहते हैं. पहले रील सेव कर लो. 

 कहानी का सार ये है कि ऐप आपकी हर हरकत को रिकॉर्ड और स्टडी कर रहा है. सबकुछ समझकर आपके पसंद की थाली परोस दी जाती है. 

 

(ये खबर आपके लिए हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे मानस ने लिखी है)

वीडियो: इंस्टा इंफ्लूएंसर ने बॉर्नविटा में केमिकल्स का दावा किया, कंपनी ने वीडियो डिलीट करवा दिया