The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब iPhone भेजा भिन्नाट करने वाले कॉलर्स से पहले पूछेगा, 'क्या भैया, किसलिए आए हो?'

iOS 17 में दिखी पहली झलक. फोन आने पर पता चलेगा कि कॉल किसने किया है.

post-main-image
आईफोन लड़ेगा स्पैम कॉल से. (सांकेतिक तस्वीर)

पुराने जमाने में राजा-महाराजाओं के यहां दरबान होते थे. आजकल सिक्योरिटी और चौकीदार होते हैं. ऑफिसों में रिसेप्शन होते हैं. मोटा-माटी सबका काम एक जैसा. आने वाले से पूछना, भैया किस लिए आए हो. क्या काम है. सोचिए ऐसा हमारे स्मार्टफोन में होने लगे तो. मतलब कोई आपको फोन करे और कॉल उठाने से पहले ही आपको पता चल जाए कि फलां कोई दोस्त है या फिर पॉलिसी बेचने वाला. कोई फोकट में फिरकी ले रहा है या कोई उधारी मांगने वाला है. ऐसा होने वाला है. कोई साइंस फिक्शन फिल्लम में नहीं बल्कि iPhone में.

आईफोन में आया झन्नाट फीचर

ऐप्पल ने पिछले दिनों अपनी सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2023 का आयोजन किया. इसमें कंपनी ने अपना AR हेडसेट Apple Vision Pro लॉन्च किया जिसका ऐप्पल लवर्स को काफी समय से इंतजार था. इसके साथ कंपनी ने मैकबुक एयर प्रो 15 इंच से पर्दा उठाया और आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की पहली झलक भी दिखाई. 

सॉफ्टवेयर का नया वर्जन इस साल सितंबर/अक्टूबर में आम पब्लिक के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसका डेवलपर वर्जन चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. ये खाकसार भी इसमें शामिल है. iOS 17 में वैसे कई सारे नए फीचर हैं, लेकिन वॉयस मेल फीचर ने अलग रौला जमा रखा है. जैसा दिख रहा वैसा ही हुआ तो यूजर्स की सिर्फ मौज ही मौज होने वाली है.

लाइव वॉयस मेल पूछेगा सवाल

वॉयस मेल मतलब फोन में मिलने वाला वो फीचर जो कॉल करने वाले का मैसेज रिकॉर्ड करता है. पुरानी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में आपने शायद इसको नोटिस किया होगा. बेसिकली ये लैंडलाइन फोन के जमाने में खूब काम आता था. अब आईफोन में मिलेगा, लेकिन स्टाइल से. यहां वॉयस मेल लाइव होगा. मसलन कोई आपको कॉल करता है और आप उस कॉल को नहीं उठाते हैं तो फीचर एक्टिव हो जाएगा. ऑटोमैटिक रेस्पॉन्स सिस्टम कॉल करने वाले से उसकी वजह पूछेगा.

जो सामने वाले ने फोन नहीं काटा और कहा कि हम फलाने बोल रहे हैं- तुम्हारे पापा के चाचा के दूर वाले रिश्तेदार- तो फीचर उसको ट्रांसलेट करके स्क्रीन पर दिखा देगा. आगे आपकी मर्जी. कॉल उठाओ या नहीं. हालांकि अभी फीचर सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और इंडिया में आएगा ये भी कन्फर्म नहीं है. अगर जो आ गया तो पॉलिसी बेचने वालों, स्पैम कॉल करने वालों से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी.

एक बात और, कुछ ऐसा ही फीचर गूगल ने अपने पिक्सल फोन में कॉल स्क्रीन के नाम से रोलआउट किया था. अफसोस वो इंडिया में इनेबल नहीं है. शायद ऐप्पल मेहरबान हो जाए.