आप भले 5G की कीमत के लिए तैयार नहीं हों लेकिन हैन्ड्सेट बनाने वाली कंपनियां इसके लिए तैयार हैं. मतलब वो ऐसा इंतजाम करने में लगी हैं कि 5G आपके जेब पर भारी नहीं पड़े. क्या है हैन्ड्सेट मेकर्स की तैयारी. आज के लल्लन टेक में इसी पर बात होगी. कोरोना का पता चलेगा सिर्फ एक ऐप से. साथ ही बात होगी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने और कॉल रिकॉर्डिंग ऐप में आने वाले साउंड की. देखिए वीडियो.
Advertisement