क्या सच में पीसी बोले तो पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, डेस्कटॉप के दिन लदने वाले हैं बात करेंगे आज लल्लन टेक में. एक आभासी बोले तो वर्चुअल पीसी होगा और पूरे ऑफिस या घर का काम बन जाएगा. ना किसी हार्डवेयर की जरूरत, ना कोई बड़ा सा तामझाम. दुनिया में कहीं भी बैठे हुए अपने सिस्टम को एक्सेस करो. सबसे बड़ी बात. पैसा भी कम देना पड़ेगा. लगभग जितना इस्तेमाल करो, उतना ही. और बात होगी लॉक्ड स्मार्टफोन से डेटा चोरी होने और IMEI number की.
Advertisement