The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लल्लन टेक: गूगल क्रोम पर ये पांच एक्सटेंशन जेब खाली कर देंगे, दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीग्राम को सात दिन क्यों दिए?

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय ब्लॉगर्स और डेवलपर्स के लिए azureblogathon अनाउन्स किया है.

गूगल क्रोम पर पांच ऐसे एक्सटेंशन मिले हैं जो यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगा रहे थे. गूगल ने इन्हें क्रोम स्टोर से हटा दिया है लेकिन उसके पहले इनके 14 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके थे. अगर आपने इसमें से कोई भी डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट करिए. टेलीग्राम को दिल्ली हाई कोर्ट से मिला सिर्फ 7 दिन का समय. माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय ब्लॉगर्स और डेवलपर्स के लिए azureblogathon अनाउन्स किया है. हार्ड डिस्क खराब होने पर डेटा रिकवर कैसे होगा और इंडिया में क्लाउड गेमिंग का क्या भविष्य है? देखें वीडियो.