सरकार का बड़ा फैसला, ये सारे 4G स्मार्टफ़ोन अब बंद!

01:29 PM Oct 13, 2022 | सूर्यकांत मिश्रा
Advertisement

भारत में अब 3G और 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन मिलना बंद हो जाएंगे. बुधवार, 12 अक्टूबर को भारत सरकार और स्मार्टफोन मेकर्स के बीच हुई मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया. देश की सभी स्मार्टफोन कंपनियों और सरकार के उच्च अधिकारियों के बीच हुई इस बैठक में 5G पर भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें सरकार की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MEIT) ने हिस्सा लिया था. 

Advertisement

टेक जगत की खबरों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म टेलीकॉम टॉक के मुताबिक बैठक में स्मार्टफोन मेकर्स से कहा गया कि वो अब 3G और 4G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन बनाना बंद करें. अब 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन में सिर्फ 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही स्मार्टफोन मेकर्स को अगले 3 महीने में 5G सर्विस पर शिफ्ट होने के निर्देश भी दिए गए हैं. 

बता दें कि देश में एक अक्टूबर से 5G सर्विस स्टार्ट हो गई है. लेकिन अभी भी अधिकतर स्मार्टफोन पर इसके लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट नहीं आया है. फिर बात चाहे ऐप्पल के iPhone 12 और उससे ऊपर की सीरीज की हो, या फिर गूगल के पिक्सल सीरीज की, यूजर्स अपने महंगे-महंगे स्मार्टफोन पर 5G चलने की बाट जोह रहे हैं. ऐसे में बुधवार को करीब एक घंटा चली मीटिंग में ऐप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung) जैसी बड़ी कंपनियों के उच्च अधिकारियों को कह दिया गया कि 5G सपोर्ट को जल्द से जल्द स्मूथ करें.

इंडिया में आज की तारीख में लगभग 75 करोड़ लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज भी 35 करोड़ यूजर्स 3G और 4G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन के भरोसे हैं. 5G सर्विस स्टार्ट हुए भले अभी जुमा-जुमा चार दिन हुए हों, लेकिन 10 करोड़ यूजर्स के पास इसके सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. अभी ये सर्विस कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है. लेकिन 2023 के अंत तक इसके देश के हर कोने में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल के लिए एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में सर्विस शुरू की है. वहीं जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में ये सर्विस देना स्टार्ट किया है.

बुधवार को सरकार के साथ इन कंपनियों की मीटिंग के बाद इस साल के अंत तक कई स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद बंधी है. 


वीडियो: कहीं 5G से आपकी हेल्थ को ये खतरा तो नहीं?

Advertisement
Next