The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Facebook से फोटो सीधे ट्रांसफर होंगे गूगल फोटो पर, जुगाड़ हम बताते हैं!

Facebook ने आपके लिए बड़ा इंतजाम किया है!

post-main-image
सांकेतिक इमेज

Facebook से ब्रेक लेने का या हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने का मन है, लेकिन फोटो की चिंता सता रही. सोच रहे बैकअप कैसे मिलेगा. चिंता नकको रे बाबा. कहीं जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि फेसबुक ने इसका माकूल इंतजाम कर रखा है. फेसबुक पर शेयर किए हुए फोटोज को गूगल फोटो (Google Photo) पर ट्रांसफर किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं. ये होगा कैसे, क्या करना पड़ेगा. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम बताते हैं.

मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले फेसबुक ने अपने यूजर्स को अकाउंट से हमेशा के लिए रुख़सती पर या फिर अस्थाई तौर पर अकाउंट बंद करने पर भी बढ़िया व्यवस्था कर रखी है. आप अपने फोटोज का बैकअप ले सकते हैं. अब ऐसा क्यों है वो हमें पक्के तौर पर तो नहीं पता क्योंकि अक्सर तो इन कंपनियों के बीच कुत्ते-बिल्ली वाली लड़ाई ही चलती रहती है. लेकिन हो सकता है फेसबुक को लगता होगा कि अगर यूजर्स को अच्छे से जाने दिया तो शायद फिर कभी वापस आ जाए. ये तो हुई कहानी अब देखते हैं प्रोसेस क्या है. इसके लिए आपके पास तीन जरूरी चीजें होना चाहिए.

(1)  एक एक्टिव फेसबुक अकाउंट

(2) एक अदद गूगल अकाउंट

(3) ढेर सारा गूगल स्टोरेज

ऊपर के दोनों तो आपके पास होंगे ही सही, लेकिन गूगल स्टोरेज की दिक्कत है तो यहां क्लिक करके उस समस्या से भी निपट सकते हैं. बेसिक तो समझ लिया अब करना क्या होगा.

# फेसबुक को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लॉगिन कीजिए

# प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सेटिंग्स का रुख कीजिए

# यहां ‘योर फेसबुक इनफॉर्मेशन’ पर टैप कीजिए

# ‘Transfer a copy of your information’ पर क्लिक कीजिए

# गूगल फोटो का ऑप्शन नजर आएगा

फेसबुक

# क्या ट्रांसफर करना है तय कर लीजिए

# फोटो या वीडियो या फिर दोनों सिलेक्ट करके कनेक्ट बटन प्रेस कीजिए

# गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिए

# प्रोसेस स्टार्ट होने पर थोड़ा टाइम लगेगा

# एक बार लिंक होने पर फेसबुक पासवर्ड डालिए और आराम कीजिए

# वैसे इसी तरीके से आप ड्रॉप बॉक्स जैसे दूसरे स्टोरेज प्लेटफॉर्म पर भी डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं

वीडियो: 40 करोड़ की इस कंपनी को फेसबुक ने बंद किया था, जानिए अब शार्क टैंक में कितनी फंडिंग मिली है?