Instagram के सबसे शानदार फीचर्स में से एक है लाइक बटन. फ़ोटो या वीडियो के नीचे हौले से दिल को बहलाया बोले तो दबाया नहीं कि आपका लाइक काउन्ट हो जाता है. निब्बा निब्बी से लेकर कॉन्टेंट क्रिएटर्स और सेलिब्रिटी तक. सब लाइक के फेरे में पड़े हुए हैं. सच बताना आपने भी अच्छी सी सेल्फ़ी पोस्ट करके ये तो जरूर देखा होगा कि कितने लाइक्स आए. फ्रेंड ने लाइक किया या नहीं. अब लाइक-लाइक तो खेल लिया, लेकिन कभी दिल में ये ख्याल आया होगा कि सबसे पहले कौन सी पोस्ट लाइक की थी आपने. अब सवाल यह कि ये कैसे पता चलेगा? क्योंकि ऐसा कोई ऑप्शन दिखता तो नहीं है ऐप के अंदर.
इस सवाल का जवाब है हमारे पास. हम आपको बताएंगे कैसे इंस्टाग्राम पर अपनी पहली लाइक का पता चलेगा.
1. सबसे पहले तो इंस्टाग्राम ऐप ओपन कीजिए.
2. अब अपनी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक कीजिए.
3. ऊपर दायें कोने पर दिख रहे हेमबर्गर मेन्यू को दबा डालिए.
4. सेटिंग में आना है आपको
5. अब यहां दिख रहे सर्च बार पर 'Manage Likes' टाइप कीजिए.
6. डिफॉल्ट व्यू में आपको 'Newest to oldest' मतलब सबसे पहले लाइक किया और कौन सा सबसे बाद में, वो दिखेगा.
7. आप इसको करिए 'Oldest to newest' और सबसे पहले लाइक किये पोस्ट का मजा लीजिए.
8. आप तारीख के हिसाब से भी सेट करके देख सकते हैं.
हमने बोले तो The Lallantop ने 26 मई 2016 को पहली बार किसी पोस्ट को लाइक किया था.
अब यहां तक आ गए और किसी पोस्ट को Unlike मारना है तो भी हो जाएगा. एक साथ सेलेक्ट कीजिए या अलग-अलग, आपकी मर्जी.
अब क्या? जाइये और सबसे पुरानी पोस्ट को लाइक करने का नॉस्टैल्जिया फील कीजिए. और हां ये ट्रिक अपने इंस्टा बडी से शेयर करना मत भूलना.
वीडियो: एंड्रॉयड 13 के साथ क्या-क्या नया आने वाला है