कल फलानी कंपनी पर साइबर अटैक हुआ. आज ढिकानी कंपनी का डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग गया. ऐसी खबरें आम हैं. इधर खबर आती है ऐसा कुछ होने की उधर संबंधित कंपनी एक रटा रटाया बयान जारी कर देती है कि सब चंगा सी. आप भी सोचते हो हमें क्या…बोले तो आग लगे बस्ती में और मस्तराम मस्ती में. लेकिन हम कहें कि ऐसे कांडों का आपसे सीधा लेना देना है तो. एक पल के लिए आप कहेंगे डेटा किसी कंपनी का हैक हुआ, हम काहे चिंता करें. दरअसल चिंता आपको अपने डिजिटल पते की करनी है. जैसे एक होता है घर का पता और दूसरा डिजिटल पता. अरे वही जिसको E-mail (email id exposed) कहते हैं. कभी आपने ये जानने की जहमत उठाई कि साइबर ठगों की इस कारिस्तानी के दायरे में आपका ईमेल भी तो नहीं है. देखिए वीडियो.
This browser does not support the video element.