The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खराब फोन को ठीक करने की जिम्मेदारी आपकी, एप्पल, गूगल की ये तैयारी चलेगी?

इसी मुहिम के चलते ये कंपनियां स्मार्टफोन खराब होने पर DIY का ऑप्शन दे रही हैं.

Right To Education (शिक्षा का अधिकार), Right to Information (सूचना का अधिकार) जैसे शब्द आपने सुने ही होंगे. लेकिन Right to Repair आपने नहीं सुना होगा. अब आप कहोगे ये क्या बला है तो जनाब इसका संबंध आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स से है. सीधे शब्दों में कहें तो आपकी जेब से वास्ता है राइट टू रिपेयर का. इतना जान लीजिए कि भले अभी आपने राइट टू रिपेयर का नाम नहीं सुना हो लेकिन इसका प्रभाव इतना तगड़ा है कि Apple, Samsung और Google जैसे दिग्गज कंपनियां इसकी जद में हैं. इसी मुहिम के चलते ये कंपनियां स्मार्टफोन खराब होने पर DIY(do it yourself) का ऑप्शन दे रही हैं. देखें वीडियो.