The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?

गूगल ने अपने एक ऐप से ऐसा इंतजाम किया है कि वो जब चाहे आपकी ट्रैकिंग कर सकता है.

गूगल ने एक ‘मास्टर स्ट्रोक’ मारा है, लेकिन यूजर्स के भले के लिए नहीं. ‘मास्टर स्ट्रोक’ इसलिए, क्योंकि जैसी इसकी परिभाषा है एकदम वैसा ही किया है गूगल ने. किसी को बताए बिना, हौले से, शांति से एक छोटा सा बदलाव किया है. इसका सीधा असर उसके करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा. आप कहेंगे जल्दी बताओ. आखिर ऐसा क्या किया गूगल बाबा ने. दरअसल, गूगल बाबा ने बड़े स्मार्टली अपने ब्राउजर में एक छोटा सा बदलाव किया और यूजर्स की प्राइवेसी पर अपनी नजरें जमा ली हैं. अब आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है? गूगल तो पहले से ही यूजर्स के डिजिटल जीवन में तांक-झांक करता ही रहता है. ठीक बात है, लेकिन अब गूगल ने अपने एक ऐप से ऐसा भयानक इंतजाम किया है कि वो जब चाहे आपकी ट्रैकिंग कर सकता है. इतना ही नहीं, गूगल की बाकी सर्विस भी अपने मन-मुताबिक आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर सकती हैं. क्या किया है, उसको जानने के लिए जरा एक बार ब्राउजर पर गूगल मैप्स ओपन कीजिए. देखिए वीडियो.