The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शशि थरूर गले में ये क्या लटकाए घूमते हैं? काम क्या है और कितने का मिलता है?

कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर गले में मोबाइल जैसा कुछ पहने नजर आते हैं.

post-main-image
क्या है थरूर के गले में? (image/twitter)

शशि थरूर (Shashi Tharoor). कांग्रेस के नेता और केरल के थिरुवनंतपुरम से लोक सभा सांसद. आजकल कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वैसे थरूर, हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों के लिए तो कभी अपनी बेहतरीन अंग्रेजी के लिए. लेकिन आज ना तो जिक्र उनके किसी बयान का और ना उनसे जुड़े किसी विवाद का. आज बात उनके गले में पड़े रहने वाले एक अजीबो-गरीब गैजेट की. शशि थरूर अक्सर इसको पहने देखे जा सकते हैं. क्या है ये गैजेट? कोई स्टाइलिश सा स्मार्टफोन है या फिर कोई सीक्रेट डिवाइस? चलिए पता करते हैं. 

शशि थरूर का ये वाला ट्वीट देखिए. उनके गले में एक मोबाइल जैसा डिवाइस नजर आएगा. अगर आपकी उनकी टाइमलाइन पर जाएंगे तो कई दफा उनके गले में आप इस डिवाइस को देख सकते हैं. अब जैसी छवि थरूर की है, मतलब भयंकर पढ़े-लिखे टाइप, तो आपको लगेगा कहीं वॉयस रिकॉर्डर तो नहीं. हो सकता आपको लगे कस्टमाइज किया कोई मोबाइल तो नहीं. कुछ फितरती सोच रहे होंगे कि पक्का अस्थमा वाला पंप है! दरअसल, ऐसा कुछ भी नहीं है. थरूर के गले में लटका ये डिवाइस एयर प्यूरीफायर है. क्या हुआ, जोर का झटका जोर से लगा क्या! चलिए, कोई बात नहीं. बड़े लोग, बड्डी-बड्डी बातों से संतोष कर लीजिए.

Vade Log Vadi Vadi Baatein GIFs - Get the best GIF on GIPHY
कैसा एयर प्यूरीफायर है?

कूल से दिखने वाले इस प्यूरीफायर का नाम है Air Tamer Purifier. और इसको थोड़ी मुश्किल के साथ गले में पहना जा सकता है. मुश्किल कैसी, वो आगे पता चलेगा. अगर आप खूब घूमने फिरने वाले हैं या फिर किसी ऐसी जगह आपका आना-जाना होता है, जहां वायु प्रदूषण है, तो ये डिवाइस आपके काम का है. आपके आस-पास ऐसे लोग हैं, जो खूब स्मोकिंग करते हैं या फिर कोई ऐसा ऐरिया जहां कीटाणु होते हैं, तो ये गले में लटकने वाला ये प्रोडक्ट शायद आपका दर्द दूर करे. आपके आस-पास तीन मीटर के दायरे की हवा को ये प्यूरीफायर साफ कर सकता है. 

कैसे काम करता है?

आम एयर प्यूरीफायर से थोड़ा अलग. आम एयर प्यूरीफायर, जहां हवा को साफ करने का काम करते हैं वहीं Air Tamer आपके तीन मीटर के दायरे में एक नहीं दिखने वाला (invisible) बबल बना देता है. वायरस से लेकर, एटॉमिक कणों को दूर रखता है. ऑन करने के लिए इसमें एक बटन लगा होता है और चार्ज करने के लिए के यूएसबी पोर्ट. बात करें बैटरी बैकअप की तो तकरीबन 150 घंटे का बैकअप मिलता है. बोले तो एक बात चार्ज करो तो हफ्ते भर की टेंशन दूर. इसके ऊपर की तरफ ब्रश लगे होते हैं, जिससे निगेटिव आयन निकलते हैं. जो साफ हवा का घेरा बनाते हैं.

Air Tamer (credit/amazon)
कब तक पहन सकते हैं

यहीं थोड़ी दिक्कत है, क्योंकि इसका वजन थोड़ा ज्यादा है. मतलब थोड़ी देर के बाद गले पर महसूस होता होगा. अगर बात करें कीमत की तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमत 9,999 रुपए दिख रही है. 

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले शशि थरूर ने कहा, ‘पार्टी में बदलाव लाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ’