+21, +62 जैसे अंकों से शुरु होते नंबर से आपके पास भी WhatsApp कॉल आई क्या? हमारे ऑफिस में तो तहलका मचा हुआ है. पिछले 2-3 दिनों से कई सारे लोगों को वॉट्सऐप पर ऐसे कॉल आ रहे हैं. ये नंबर भी देसी नहीं, एकदम इंटरनैशनल हैं. ऐसे-ऐसे देश जिनका नाम भी ना सुना हो. गनीमत ये है कि अभी तक कोई स्कैम नहीं हुआ है, लेकिन अचानक आती इन कॉल्स से घबराना लाजमी है. कॉल आने बंद भी नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ऐसे अनुभव साझा किए हैं. कारण हमने समझने की कोशिश की है, चलिए आपको भी समझाते हैं.
Advertisement