The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आपकी पूरी 'डिजिटल कुंडली' गूगल-ऐप्पल के पास है, कच्चा-चिट्ठा यहां जानिए!

एक शब्द में कहें, तो आपकी पूरी डिजिटल कुंडली इनके पास होती है.

दुनिया जहान में अगर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो नाम सामने आता है एंड्रॉयड और iOS का. एंड्रॉयड का मालिक गूगल और iOS का ऐप्पल. दोनों ही प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स का दबाकर डेटा इकट्ठा करते हैं. एक शब्द में कहें, तो आपकी पूरी डिजिटल कुंडली इनके पास होती है. वैसे वो चाहे गूगल हो या ऐप्पल या फिर कोई दूसरी कंपनी, सब दावा करते हैं कि वो यूजर्स की निजता का ध्यान रखते हैं. डेटा पूरी तरीके से सेफ होता है. देखिए वीडियो.